अवैध लॉटरी के धंधा ने गरीबों के घर का चूल्हा बुझा दिया,विरोध में धरना
AJ डेस्क: धनबाद झारखंड में कोई भी लॉटरी के कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।लेकिन कोयलांचल में अवैध लॉटरी का धंधा जोरों पर चल रहा है।लोग अपनी गाढ़ी कमाई लॉटरी के चक्कर में पड़कर गंवा दे रहें है।जिसके कारण परिवार में क्लेश और मारपीट की घटनाएं घट रही है।अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ लोगों का गुस्सा आज फुट पड़ा। कई महिला और पुरुष बच्चों के संग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।साथ जिले के रणधीर वर्मा चौक पर धरना भी दिया।
आंदोलन कर रही महिला सबिता देवी ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि जिले में लॉटरी पूरी तरह से बंद होनी चाहिए।पवन झुनझुन वाला लॉटरी कारोबार का मुख्य सरगना है।अपने कई गुर्गों के द्वारा पूरे कोयलांचल में लॉटरी बिक्री कराने का काम कर रहें है।दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग ज्यादा पैसे की लालच में पड़कर,हर दिन लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं।जिसके कारण हर दिन की आमदनी उसकी लॉटरी में चली जाती है। घरों में चूल्हा जलाने पर आफत है।बच्चे भूखे रह रहें है।ऐसे में हम प्रशाशन से मांग करते हैं कि लॉटरी पूरी तरह से बंद हो।
वहीं शमीम ने कहा कि अवैध लॉटरी पूरे जिले में बिक रही है।लॉटरी बंद हो इसके लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है।लॉटरी के कारण अपराध बढ़ रहा है।चोरी और छिनतई जैसी घटनाएं घट रही है।लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है।पवन झुनझुन वाला के द्वारा लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है।वह झारखंड को लूटने में लगा हुआ है। प्रशासन से मांग करते हैं लॉटरी पूरी तरह से बंद करें।धनबाद ही नहीं पूरे झारखंड में लॉटरी पर रोक लगाने की जरूरत है।
