कारगिल और डुमरी जोर के दर्जनों मुहाने भरे गए,मामला अवैध खनन का
AJ डेस्क :चिरकुंडा एवं पंचेत ओपी क्षेत्र के डुमरीजोड़ एवं कारगिल में बनाये गए अवैध मुहनों की भराई सोमवार को कराया गया। भराई के दौरान सीआईएसएफ एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीसीसीएल के पदाधिकारीयों ने बताया की कुछ दिनों से वरीय पदाधिकारी को इन क्षेत्रों में अवैध खनन कर कोयला निकालने की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद उनके निर्देश पर डुमरीजोड़ एवं कारगिल के 23 अवैध मुहनों की डोजरिंग कर भराई करा दी गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा जहां भी अवैध खनन की सूचना प्राप्त होगी या हमारे संज्ञान में होगा उस स्थल को तुरंत भराई कर दी जाएगी।बताते चले कि निरसा विधानसभा क्षेत्रों में इन दिनों बड़े पैमाने में अवैध उत्खनन हो रही थी लगातार जिला प्रशासन और ईसीएल बीसीसीएल को सूचना मिल रही थी क्षेत्र में अवैध उत्खनन के वर्चस्व को लेकर आए दिन खून खराब हो रही थी जिसके कारण विधायक और पूर्व विधायक ने आवाज बुलंद की जिसके कारण प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही थी फलस्वरूप आज अवैध मुहानों की डोजरिंग का शुरुआत की गई हैं जिसमें कुल 23 मुहाने की भराई की गई हैं।
