लूट कांड: गोवा से झारखंड तक पुलिस का रेड,दो लुटेरे पकड़ाए
AJ डेस्क : पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पाकुड़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी को सैकड़ों किलोमीटर दूर गोवा से दबोचा गया, जबकि दूसरा आरोपी पाकुड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।दरअसल, 29 मई को हिरणपुर थाना क्षेत्र के असनजोला गांव में पश्चिम बंगाल के एक पशु व्यापारी से दिनदहाड़े 6 लाख 45 हजार रुपये की लूट की गई थी। हथियार के बल पर अंजाम दी गई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।घटना के तुरंत बाद एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की और अंततः गुलाब साहा (देवपुर) और करण मंडल (गोपालपुर) को गिरफ्तार कर लिया।करण मंडल को पुलिस टीम ने गोवा से गिरफ्तार किया, जो लूट की रकम के साथ वहां छिपा हुआ था, जबकि गुलाब साहा को पाकुड़ बस स्टैंड से धर दबोचा गया। पुलिस ने उनके पास से 25 हजार रुपये नकद और एक बाइक भी बरामद की है।इस शानदार कार्रवाई में हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह की कुशल रणनीति और नेतृत्व सराहनीय रही। उनकी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा लूटकांड सुलझा और जनता में सुरक्षा का भरोसा फिर मजबूत हुआ।एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि, इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पाकुड़ पुलिस अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है।
