बम की धमकी : कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान का नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

AJ डेस्क : केरल के कोच्चि से दिल्ली आ रही इंडिगो के विमान की नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी है। विमान को बम की धमकी मिलने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया। विमान सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया है। यात्रियों को विमान से उतारकर जांच की जा रही है। फिलहाल विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक, विमान 6E-2706 कोच्चि से सुबह 9.11 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। इसका दिल्ली में लैंड करने का समय दोपहर 12.35 बजे था। इस बीच दो घंटे 43 मिनट हवा में रहने के बाद विमान को सुबह 11.54 बजे नागपुर में उतारा गया।कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने बताया कि मंगलवार को मस्कट से यहां पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हुए इंडिगो के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इंडिगो के विमान के बारे में उसके आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी मिली थी, जो 157 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों के साथ सुबह 9.31 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। इसके बाद बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) बुलाई गई और धमकी को विशिष्ट घोषित किया गया। इस सूचना को तुरंत संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया गया, जिसके बाद विमान की नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। अभी विमान की जांच की जा रही है। सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »