मायुम के बॉलिंग टूर्नामेंट में बारह ब्रांच के चालीस सदस्यों ने लिया हिस्सा
AJ डेस्क : मारवाड़ी युवा मंच धनबाद डिस्ट्रिक्ट बोलिंग टूर्नामेंट गोविन्दपुर शाखा और धनबाद उदय शाखा द्वारा आयोजित करवाया गया।
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 12 शाखो के 40 से ज़्यादा सदस्यों ने भाग लिया.
पुरुष वर्ग में गोविन्दपुर शाखा के अंकुश केजरीवाल और महिला में धनबाद शक्ति सखा की मेघा शर्मा विजेता बनी और उदय शाखा के केशव जिंदल और गोविन्दपुर उन्नति की नेहा अग्रवाल बने उपविजेता ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आदित्य अग्रवाल(प्रांतीय उपाध्यक्ष-7 ), उद्घाटन करता श्री अरुण गुप्ता (पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष), सार्थक अग्रवाल , बजरंग अग्रवाल(पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष),सुमित अग्रवाल(प्रांतीय उपाध्यक्ष-2), सर्वेश मोदी( प्रांतीय संयोजक) ,नीरज अग्रवाल( प्रांतीय संयोजक ), शैलेश बंसल (शाखा अध्यक्ष), गीतांशु मित्तल( शाखा अध्यक्ष), विवेक लोधा ,कुणाल केजरीवाल , अभिषेक अग्रवाल ,अजय टायल , ललित अग्रवाल , प्रथमेश तायल, प्रणव गद्यान , ज्योति अग्रवाल, मेघा शर्मा आदि शामिल थे ।
