भीषण सड़क दुर्घटना: टेलर और बोलेरो में जोरदार टक्कर,9 की मौत

AJ desk : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशॉल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बोलेरो सवार नौ लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक तिलाईटांड़ गांव (नीमडीह) से एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिंद्रा बोलेरो में सवार बाराती जैसे ही चांडिल-पुरुलिया नेशनल हाईवे पर नामशॉल पहुंचे, सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस, चांडिल पुलिस, और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शवों को कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है, हालांकि चालक घटना के बाद फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेलर बहुत तेज गति में था और मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। हादसे की खबर जैसे ही तिलाईटांड़ गांव पहुंची, वहां मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

प्रशासन ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को हरसंभव सहायता और मुआवज़ा देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »