मा.यु.म का 14 सितंबर को टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

AJ डेस्क: मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर शाखा के आतिथ्य में धनबाद जिला टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट 2.0 का आयोजन 14 सितंबर को किया जा रहा है।🏆

 

मायुम धनबाद जिला बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2.0 तीन मंडलों की 8 टीम- *भगा ,धनबाद ,कोयलांचल ,धैया,उदय, गोविन्दपुर , झुमरीतिलया ,केंदुआ समेत और भी टीम* के जोशीले युवा साथियों के साथ फ्रेंडली एंड नाकआउट मैच का आयोजन लेवल अप टर्फ सरायढेला में किया जाएगा।

आयोजन में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री आदित्य अग्रवाल , सहायक मंत्री स्नेहा अग्रवाल , पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री बजरंग अग्रवाल , शैलेश बंसल ,आशीष मित्तल ,खेलकूद सहयोजक कुणाल केजरीवाल , विवेक लोधा,गोपाल अग्रवाल सहित कई वर्तमान और पूर्व प्रांतीय अधिकारि सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »