बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मनाया गया 120वा स्थापना दिवस

AJ डेस्क: बैंक ऑफ इंडिया के 120वे स्थापना दिवस पर सरायढेला शाखा के द्वारा धनबाद ब्लाइंड रिलीफ सोसायटी को भोजन एवं अन्य सामग्री का सहयोग किया गया।
बैंक ऑफ इंडिया सरायढेला शाखा के तरफ से भूतपूर्व कर्मचारी एवं ग्राहकों के साथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भूतपूर्व कर्मचारी के स्वागत के साथ की गई। शाखा प्रबंधक विश्व प्रताप सिंह जी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया एक परिवार की तरह अपने कर्मचारी एवं ग्राहकों के साथ रहती है और अनुशासन के साथ शाखा में आए सभी ग्राहकों की हर संभव मदद करती है।
कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से विष्व प्रताप सिंह, पी नीलिमा, विशाल कुमार, रामाशीष यादव, अंजली मौर्य एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।