भू स्खलन से वैन खाई में पलटा,पांच मजदूर लापता

AJ डेस्क: बाघमारा रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुम्हार पट्टी के समीप शुक्रवार को अचानक भूस्खलन हो गया। इस घटना में दर्जनों घर ध्वस्त हो गए। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के बीच फैली अफरा-तफरी को शांत कराते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा।
इसी दौरान बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी के परियोजना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। परियोजना में स्लाइडर से भारी पत्थर गिरने से कंपनी की एक सर्विस वैन टकरा कर परियोजना के अंदर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वैन को पानी से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन उसमें कोई शव बरामद नहीं हुआ है। रेस्क्यू टीम पानी के अंदर जांच कर रही है कि वाहन में शव फंसा है या नहीं।
घटना की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल के आलाधिकारी, आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है।