भुनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस की चपेट में आकर हाथी की मौत

AJ डेस्क: चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनाखान स्टेशन के पास ट्रेन के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए हाथी की ईलाज के दौरान मौत। भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया था हाथी।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सागरा और सोनाखान रेलवे स्टेशन के बीच सुबह भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक हाथी गंभीर रुप से घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल हुए इस हाथी का ईलाज के दौरान मौत हो गई है। वन विभाग और रेलवे द्वारा घायल हाथी को घटनास्थल से रेस्क्यू कर ट्रेन के वैगन में लादकर सागरा स्टेशन लाया गया था, जहां वन विभाग की मेडिकल टीम द्वारा ईलाज कर घायल हाथी को बचाने का प्रयास किया था। लेकिन घायल हाथी की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस दौरान इस घटना को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से डीआरएम तरुण हुरिया भी वरीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे।
इधर घायल हाथी के रेलवे ट्रैक पर पड़े होने से डाउन रेलवे ट्रैक पर कई घंटे ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहा था। हालांकि अब ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है।