जमशेदपुर में दिन दहाड़े 30 लाख की लूट,पीड़ित करोबारी के आंख में फेंका मिर्ची पावडर

AJ डेस्क: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कारोबारी साकेत से 30 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया. लाल मिर्च पाउडर फेक कर बैग लूटकर फरार।
जानकारी के मुताबिक, कारोबारी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. तभी गुरुद्वारा के पास पहले से घात लगाए इनोवा सवार अपराधियों ने हमला किया और बैग छीन लिया. कारोबारी के आंख में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया था। जाते-जाते अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है