कोयले का अवैध खनन: महिलाएं झाड़ू लेकर उतरी सड़क पर,जमकर विरोध,रोड जाम
AJ डेस्क :धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के विरोध मे चंदौर बस्ती के ग्रामीण सडक पर उतर कर रोड जाम कर जमकर बवाल काटा।
रोड जाम कर अवैध खनन बंद करने और विस्थापन कि मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।वही ग्रामीणों ने झाड़ू लेकर पुलिस प्रशासन, बीसीसीएल, CISF के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।

वही ग्रामीण को समझाने गए पुलिस प्रशासन से भी ग्रामीण उलझ गए और तीखी नोंकझोंक भी हो गई।
ग्रामीणों ने कोयला के अवैध उत्खनन से घर जमींदोज होने का भय सत्ता रहा है।
वही चंदौर बस्ती के घर के बगल मे चल रहे अवैध कोयला खनन को लेकर ग्रामीण है भयभीत, हर पल उसे मौत का भय सत्ता रहा है। कई बार बीसीसीएल से विस्थापन को लेकर मांग कि गई है लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है।
