बाघमारा में अवैध खनन: शारदा ने कहा – जन आंदोलन जरूरी,सड़क पर उतरना होगा – विजय झा

AJ डेस्क : बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में कोयले के अवैध खनन के विरोध में नागरिक मोर्चा खोलना शुरू कर दिए हैं।कुछ दिनों पूर्व तेतुलमारी थाना क्षेत्र में उग्र महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर सड़क जाम करते हुए अवैध कोयला खनन का जबरदस्त विरोध किया था।वहीं कतरास नागरिक मंच ने भी अवैध कोयला खनन के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी दिया है।

भारतीय क्लब कतरास में कोयलांचल में भूधसान कारण एवं निदान परिचर्चा में आईएसएम धनबाद के प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद पाठक, धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह बार एसोसिएशन धनबाद के महासचिव जितेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल हुए। अध्यक्षता वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने किया। वक्ताओं ने कहा कतरास कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों को अवैध उत्खनन के कारण जमींदोज होने से बचाने के लिए परिचर्चा की नहीं सड़क पर उतरना होगा। डॉक्टर प्रमोद पाठक ने साइंटिफिक कोयला खान एवं अवैध उत्खनन पर प्रकाश डाला। वहीं धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने अवैध उत्खनन के खिलाफ जन आंदोलन में मां काली का रूप धारण कर लड़ाई लड़ने की ऐलान किया। जबकि बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ हर लड़ाई में वे लोगों के साथ वे खड़े हैं। धनबाद कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक फ्री लड़ेंगे। विजय झा ने कहा कि तरह जन आंदोलन चलाना होगा।

बता दें कि हर मीटिंग में एसएसपी अवैध खनन रोकने की बात करते हैं और वहीं जिले में अवैध खनन चरम पर है। लोगों की जान जा रही है। अवैध कारोबारी कुछ कथित पत्रकारों को कद के अनुसार नजराना पहुंचा रहे हैं। कथित पत्रकारों के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए धनबाद क्लब के सामने बुलाकर नजराना देते हैं।नोट – सभी अवैध कारोबारी का नाम के साथ अगली कड़ी में करेंगे खुलासा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »