शराबियों ने हमला कर थाना प्रभारी को किया जख्मी,सर पर 14 टांका लगे (वीडियो)
AJ डेस्क: खूंटी जिला के रनिया थाना अंतर्गत लोहागढा में आयोजित डाईर मेला में रविवार 2 नवंबर को दोपहर 4 से 5 बजे के आसपास शराब की भट्टी में रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल के साथ मौजूद महिला पुरुषों ने मारपीट किया है।
मौजूद लोगों ने लकड़ी का टुकड़ा से सर पर वार कर थाना प्रभारी को घायल कर दिया।घटना के बाद उन्हें आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों ने शुरुआती उपचार के बाद सीटी स्कैन करने का सलाह देकर रांची रेफर किया है।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी डाईर मेला में दलबल के साथ भ्रमण कर विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी संभाल रहे थे।इसी दौरान शराब की भट्टी में मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी के साथ मारपीट शुरू कर दिया और हथियार छिनने का प्रयास किया। थाना प्रभारी को सर पर 14 टाका लगा है। घटना की जानकारी पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तौर पर क्रिस्टोफर केरकेटा और पुलिस निरीक्षक तोरपा अंचल अशोक कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दिया है। पुलिस मारपीट के मामले में शामिल अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।पुलिस घटनास्थल से लकड़ी का टुकड़ा को जप्त कर लिया है।
