राष्ट्रीय महापर्व: सीट बदले जाने पर गिरिराज भड़के, वहीं पार्टी के एक नेता ने इसे “नौटँकी” करार दिया
AJ डेस्क: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नवादा लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। गिरिराज ने सोमवार को कहा, ‘मुझे कोई उम्मीद नहीं थी। मुझे प्रदेश अध्यक्ष (भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय) ने कहा था कि आप जहां से चाहेंगे, वहां से लडेंगे।’’ गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि ‘मैंने कहा था कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगा, तो नवादा (बिहार) से ही चुनाव लड़ूंगा।’ वहीं उनके इस बयान को उनके ही पार्टी के एक नेता ने इसे नाटक करार दिया है।
यह पूछे जाने पर कि इसके लिए वह किसको जिम्मेवार मानते हैं, तो गिरीराज ने कहा ‘’मैं नहीं जानता। इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष बताएंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या आपको पता था कि नवादा की सीट लोजपा को दी जा रही है, गिरिराज ने कहा ‘’मुझे कुछ पता नहीं। यह प्रदेश अध्यक्ष बताएंगे।’’ गिरिराज से यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता हूं, कार्यकर्ता रहूंगा।’’
Union Min Giriraj Singh: I can't say much on it, only state pres can say anything on it because he kept saying that you will fight from wherever you want till the last moment. I can't really comment on that but I did say that if I will contest, I will contest form Nawada (Bihar) pic.twitter.com/uDt7EhzzCX
— ANI (@ANI) March 18, 2019
उल्लेखनीय है कि गिरिराज 2014 के लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा सीट से विजयी हुए थे। बिहार में राजग द्वारा रविवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा के अनुसार नवादा लोकसभा सीट अब लोजपा के खाते में चली गई है जिसके बाद से गिरिराज के भाजपा को सीट साझा के तहत मिली बेगूसराय की सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।
गिरिराज सिंह को अब अपना माया समेट कर नाटक बंद कर देना चाहिए और बेगूसराय आकर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए। https://t.co/bMJoHdilnr
— mlc.rajnishkumar (@mlcrajnishkumar) March 18, 2019
वहीं बेगूसराय में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने गिरीराज सिंह के इस बयान पर एक ट्वीट कर पार्टी में ही खलबली मचा दिया है। रजनीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है, ‘गिरिराज सिंह माया मोह छोड़कर बेगूसराय आकर चुनाव लड़ें और यह नाटक बंद करें।’ उन्होंने इसके आगे कहा है, ‘पार्टी ने उन्हें पहले ही कह दिया था कि इस बार नवादा से उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा, यह सीट समझौते के तहत लोजपा को जा रही है। ऐसे में अब मीडिया में वो इस तरह का बयान देकर बेगूसराय के लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा न करें।’
Chirag Paswan, LJP on reports that Union Minister Giriraj Singh is upset over Nawada (Bihar) seat: We have good relations with him. I got to know through media that he is little upset. I will call him & ask him if it is so. And if he is, I will try to resolve the issue. pic.twitter.com/7eLjCoRAUV
— ANI (@ANI) March 18, 2019
वहीं, इस मामले में LJP की ओर से चिराग पासवान ने कहा कि ‘हमारे उनके (गिरिराज सिंह) साथ अच्छे रिश्ते हैं। मुझे मीडिया के जरिए पता चला कि वो थोड़ा नाराज है। मैं उन्हें कॉल करूंगा और बात करूंगा अगर ऐसा है तो। और, अगर वो वाकई नाराज हैं तो मैं इस मामले को सुलझाने की कोशिश करूंगा।’

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
