बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा, मुश्किल से जान बची: शाह

AJ डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कोलकाता रोडशो में हुई हिंसा पर बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। उन्‍होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। शाह ने कहा, “अगर बीजेपी हिंसा करती तो सारे राज्यों में होनी चाहिए थी। कल (14 मई) बीजेपी का रोड शो था। रोड शो से पहले ही वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए गए। रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला। 3 बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया।”

 

 

अमित शाह ने कहा कि कल यदि सीआरपीएफ नहीं होती तो मेरा वहां से बच कर निकलना मुश्किल था। सौभाग्य से ही मैं बचकर आया हूं। कल की घटना की कलकत्ता हाई कोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट से जांच करा लें।

 

 

शाह ने कहा, “सुबह से पूरे कोलकाता में चर्चा थी कि यूनिवर्सिटी के अंदर से आकर कुछ लोग दंगा करेंगे। पुलिस ने कोई जांच नहीं की और न ही किसी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई।” उन्‍होंने कहा, “अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई।” BJP अध्‍यक्ष ने कहा कि ‘ममता दीदी कहती है कि भाजपा हिंसा कर रही है। मैं ममता बनर्जी को बताना चाहता हूं कि वो सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हम पूरे देश में चुनाव लड़ रहें हैं। कई अलग-अलग पार्टियों से लड़ रहें हैं।’

 

 

गेट बंद था तो प्रतिमा किसने तोड़ी?

BJP अध्‍यक्ष ने कहा, “(हम पर) ईश्वर चंद्र विद्यासागर की तस्वीर तोड़ने का आरोप है। जहां ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा रखी है वो जगह कमरों के अंदर है। कॉलेज बंद हो चुका था, सब लॉक हो चुका था, फिर किसने कमरे खोले। ताला भी नहीं टूटा है, फिर चाबी किसके पास थी। कॉलेज में टीएमसी का कब्जा है। ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने ही मूर्ति तोड़ी। भाजपा के कार्यकर्ता बाहर थे।”

 

अमित शाह द्वारा जारी की गई तस्वीर

 

शाह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि ‘वोटबैंक की राजनीति के लिए महान शिक्षाशास्त्री की प्रतिमा का तोड़ने का मतलब है कि टीएमसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई। हमें बंगाल में दिख रहा है कि जनता किस ओर जा रही है। बंगाल में पंचायत चुनाव के समय भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।’ उन्‍होंने कहा कि “ममता बनर्जी की धमकी के बाद भी उनके चुनाव प्रचार को आयोग ने क्यों नहीं बैन किया। ममता बनर्जी उम्र में बेशक हमसे बड़ी है लेकिन चुनाव लड़ने लड़ाने का अनुभव मुझे ज्यादा है।”

 

 

अमित शाह द्वारा जारी की गई तस्वीर

 

शाह ने कहा, “मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि पांचवें और छठे चरण के बाद भाजपा अकेले पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। सातवें चरण के बाद 300 सीटों से ज्यादा जीतकर हम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं। मैंने बंगाल की जनता के आक्रोश को देखा है, जैसी स्थिति वहां ममता दीदी ने बनाई है उसे जनता स्वीकार नहीं कर सकती।”

 

अमित शाह द्वारा जारी की गई तस्वीर

 

शाह ने ममता को चेतावनी देते हुए कहा, “मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई है। ममता दीदी आपकी एफआईआर से हम भाजपा वाले नहीं डरते। हमारे 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान आपके गुंडों ने ले ली है फिर भी हमने अपना अभियान नहीं रोका है। अगर आप ये संदेश देना चाहती हैं कि मुझ पर एफआईआर करके भाजपा के कार्यकर्ता डर जाएंगे, मैं आपको सुनिश्चित करता हूं कि भाजपा का कार्यकर्ता और वहां की जनता सातवें चरण में और भी ज्यादा आक्रोश के साथ आपके खिलाफ मतदान करने जा रहे हैं।”

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »