लुटेरों की चांदी: धनबाद और पटना में हथियार के बल पर 66 लाख की लूट

AJ डेस्क: सोमवार को लुटेरों को मानो जैकपॉट हाथ लग गया। बिहार-झारखण्ड के दो अलग-अलग राजधानी में हुई लूट की वारदातों में लुटेरों ने लगभग 66 लाख रुपया लूट कर रफू चक्कर हो गए और पुलिस सीसीटीवी फुटेज ही खंगालती रह गई।

 

 

सबसे पहले बात हम बिहार की राजधानी पटना में हुए वारदात की करते है। जहाँ अपराधियों ने बंदूक के दम पर चावल व्यवसायी से 60 लाख रूपये लूट कर चंपत हो गए। जानकारी के अनुसार घटना आलमगंज थाना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रोड के समीप काली मंदिर के पास की है। बताया जा रहा है कि घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने अचानक चावल व्यवसायी संतोष कुमार के सर पर पिस्टल सटा गोली मार देने की धमकी दी जिससे संतोष कुमार बुरी तरह डर गए। इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी संतोष कुमार से रुपयों से भरा बैग छीन कर वहाँ से चलते बने।

 

पीड़ित व्यवसायी संतोष कुमार

 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल मामले की जाँच में जुट गई। फिलहाल पुलिस वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में व्यस्त है। वहीं इतनी बड़ी लूट की घटना की जानकारी पर मौके पर जाँच करने पहुंचे इलाके के सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि मामले में पुलिसिया जाँच जारी है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द से जल्द इस लूट काण्ड का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

 

 

अब बात देश की कोयला राजधानी यानि झारखण्ड के धनबाद की। यहाँ भी सोमवार को एक बार फिर बाइकर्स गिरोह ने एक लूट कांड को अंजाम दिया। इस बार उनका टारगेट गोविंदपुर इलाके के बीपी राम चंद्र पेट्रोल पम्प कर कर्मी बने। जिनसे बाइकर्स गिरोह ने दिनदहाड़े 5 लाख 63 हजार 1 सौ 59 रूपये लूट कर नौ-दो-ग्यारह हो गए।

 

पीड़ित पंप कर्मी

 

जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के दो कर्मी पम्प का रुपया लेकर गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक शाखा में जमा कराने जा रहे थे। तभी गोविंदपुर प्रखंड कार्यलय के पास घात लगाए अपराधियों ने अचानक बैंक कर्मियों पर पर हमला बोल दिया। अपराधियों ने एक बैंक कर्मी के सर पर बन्दुक के बट से हमला कर पम्प कर्मी को घायल कर और रुपयों से भरा बैग लेकर वहाँ से चंपत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधी तीन की संख्या में थे और एक ही बाइक पर सवार थे। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »