शपथ ग्रहण: हिंसा में मारे गए भाजपा कैडर के परिजन भी शामिल होंगे समारोह में

AJ डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल के उन बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है, जिन्‍होंने चुनावी हिंसा में अपनी जान गंवा दी। 30 मई यानी गुरुवार को होने जा रहे शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए करीब 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को न्‍यौता मिला है। इसे लेकर जहां कार्यकर्ताओं में खुशी है, वहीं इसे 2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने के तौर पर भी देखा जा रहा है।

 

 

एक अनुमान के मुताबिक, बीते करीब 6 वर्षों में पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक करीब 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्‍या कर दी गई। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में भी चुनावी हिंसा के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता मनु हंसदा की हत्‍या कर दी गई थी, जिनके बेटे अब पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शिरकत करने जा रहे हैं। उन्‍होंने अपने पिता की हत्‍या का आरोप राज्‍य में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ पर लगाया। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे पिता की हत्‍या तृणमूल के गुंडों ने कर दी। हम खुश हैं कि हम दिल्‍ली जा रहे हैं। हमारे इलाके में अब शांति है।’

 

 

बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजन उन करीब 7,000 अतिथियों में शामिल होंगे, जिन्‍हें राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में श‍िरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इनके ट्रेन से गुरुवार को दिल्‍ली पहुंचने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार को टीएमसी को उस वक्‍त बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के करीब 50 पार्षद और दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। कभी पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं में शुमार रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल राय ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिससे दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की दिक्‍कतें बढ़ती नजर आ रही हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी पहले ही टीएमसी को बड़ा झटका दे चुकी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »