धनबाद में 25 लाख का 84 KG गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार, उड़ीसा से लिंक है जुड़ा

AJ डेस्क: धनबाद के सरायढेला पुलिस ने आज कोयलांचल में सक्रिय गांजा तस्करों के नेटवर्क पर न सिर्फ तगड़ा चोट किया है बल्कि 84 किलो ग्राम गांजा पकड़ उनकी आर्थिक रीढ़ को ही तोड़ दिया है। गांजा कारोबारियों के रैकेट की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक कमल किशोर को धनबाद में गांजा का एक बड़ा खेप आने की सूचना मिली थी। SSP ने हाईवे के समीपवर्ती थानों को सतर्क कर दिया था। सरायढेला थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी भी गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जाँच शुरू करा दिए। इस बीच गोबिन्दपुर के तरफ से आ रही एक सेंट्रो कार पुलिस को देखते ही बैक कर वापस भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर उस कार को घेर लिया।
कार की तलाशी लिए जाने पर वाहन के भीतर गांजा के 40 पैकेट बरामद हुए। जब्त गांजा का वजन 84 KG था। गांजा के साथ पुलिस ने सरायकेला आदित्यपुर (जमशेदपुर) के सोनू और निमियाघाट (गिरिडीह) के उमा शंकर दास को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों को एक मोबाइल नम्बर दिया गया था। धनबाद पहुंच कर इन्हें उक्त नम्बर पर फोन करना था। तब इन्हें उधर से निर्देश मिलता कि गांजा की डिलीवरी कहाँ देनी है। यह गांजा उड़ीसा के सम्बलपुर से धनबाद गैंग के पास भेजा गया था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!