अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग के कर्मियों पर ग्रामीण का हमला (देखें वीडियो)

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
AJ डेस्क: वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में आधा दर्जन वनकर्मी व होमगार्ड के जवान घायल हो गए है। वहीं एक वनकर्मी और एक होमगार्ड के जवान का सिर फट गया है। इस पथराव के दौरान डीएफओ की पेट्रोलिंग वाहन व दक्षिणी वन प्रमंडल चतरा रेंज की गाड़ी को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रेंजर अजय कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि मामले में बारह नामजद समेत पचास अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस संबंध में कानून सम्मत कार्रवाई करने में जुट गई है।
यहाँ देखें वीडियो-
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!