मंत्री गिरिराज का नाम CM के लिए उछाल बिहार की राजनीति में लाया गर्माहट

AJ डेस्क: मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठी है। ये मांग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता और गिरिराज के समर्थकों ने रविवार को की। गिरिराज के सैकड़ों समर्थकों ने नारा लगाया कि ऐसा ही हो सीएम हमारा और अगला मुख्यमंत्री कैसा हो, गिरिराज सिंह जैसा हो। गिरिराज के समर्थन में ये नारे तब लगे जब वह लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
पार्टी के एक नेता ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक गिरिराज को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। बीजेपी कार्यकर्ता और गिरिराज के समर्थकों की ये मांग वर्तमान मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से मुश्किलें बढ़ाने वाली है।
गिरिराज सिंह ने हाल ही में नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर इफ्तार पार्टी आयोजित करने के लिए निशाना साधा था। बता दें कि नीतीश कुमार की जेडीयू और पासवान की एलजेपी बीजेपी की सहयोगी पार्टियां हैं।
इफ्तार पार्टी पर तंज करते हुए गिरिराज ने एक ट्वीट किया था जिसमें नीतिश कुमार और रामविलास पासवान की अन्य नेताओं के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा था कि इसी तरह फलाहार का कार्यक्रम नवरात्रि पर भी कराया जाना चाहिए। गिरिराज सिंह ने लिखा कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते, अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं।
गिरिराज के इस बयान के बाद नीतीश कुमार ने पलटवार किया था। उन्होंने बगैर नाम लिए गिरिराज सिंह के बयान की आलोचना की और कहा कि कुछ लोगों की आदत है और वो ऐसे बयान देकर खबरों में बने रहना चाहते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि समाज में एक-दूसरे के खिलाफ गलत शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। अगर कोई ऐसी बातें बोलता है तो वह अधार्मिक है।
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गिरिराज को फटकार लगाई थी। उन्होंने गिरिराज को हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!