रिश्ता हुआ तार तार: मामा ने ही नाबालिग को हवस का शिकार बनाया

AJ डेस्क: कलयुगी कंस मामा ने गर्मी की छुट्टी मनाने अपने ननिहाल आयी नाबालिग भांजी को भी नहीं बख्शा। उस दरिंदे मामा ने उस पांचवी की छात्रा को भी अपने हवस का शिकार बना डाला। बताया जाता है कि वो दरिंदा मामा इससे पहले भी दो अन्य लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर चुका है। इस बार तो उसने रिश्ते में लगने वाली अपनी भांजी के साथ ही इस घिनौने काण्ड को अंजाम दे डाला।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
अभी अलीगढ़ का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग पांचवी क्लास की छात्रा के साथ गांव के ही मामा ने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। पीड़िता का परिवार मुंबई में रहता है। गर्मी की छुट्टी पर पीड़ित परिवार हर साल की ही तरह इस बार भी अपने ननिहाल आया हुआ है। बताया जा रहा है कि नाबालिग पीड़िता गांव में ही एक शादी समारोह को देखने के लिए अपनी मां और नानी के साथ गई हुई थी। प्यास लगने के बाद गांव के ही शशिकांत उर्फ बुचु जो रिस्ते में बच्ची का मामा लगता है उसने पीड़िता को पानी पीलाने के बहाने अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी को पकड़कर थाने को सौंप दिया गया है। पीड़िता पांचवी क्लास की छात्रा है, जो मुम्बई में अपने माता-पिता के साथ रह कर पढ़ाई करती है। आरोपी व्यक्ति के ऊपर पहले भी दो बार गांव के ही लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के दो अलग-अलग मामला थाने में दर्ज है। फिलहाल आरोपॉ किसी तरह सुलह समझौता कर बेल पर बाहर है।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बच्ची के पानी पीने गई थी लेकिन जब दस से पंद्रह मिनट के बाद भी वो वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। इस दौरान आरोपी ने बच्ची को पानी पिलाने की बात कह लोगों को बरगलाने का भी प्रयास किया। तभी बच्ची रोते हुए उधर से आई और सारी घटना अपने परिजनों को बताई। ग्रामीणों ने तुरंत आरोपी शशीकांत को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!