जूता पॉलिस कर चमकी पीड़ितों का आर्थिक सहयोग करेगा छात्र परिषद
AJ डेस्क: बिहार में मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (इन्सेफलाइटिस) से मर रहे मासूम बच्चों की संख्या 125 के पार पहुंट चुकी है। मुद्दा अब संसद में गूंजने लगा है। सीएम से लेकर कई राज्य मंत्रियो और केंद्रीय मंत्री ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया और वहां अस्पतालों में भर्ती बच्चों से जाकर मिले। हालांकि इन सबके बावजूद भी हालातों में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है और बच्चों की मौतों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
हर रोज इन अस्पतालों से दिल को चीर कर रख देने वाली हृदयविदारक तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें मां-बाप अपने बच्चों की हालत पर बेबस होकर आंसू बहाते नजर आ रहे हैं। शासन प्रशासन से आस छूट जाने पर अब छात्रों ने इन बच्चों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। पटना में जन अधिकार छात्र परिषद के सदस्य छात्रों ने इन बच्चों की मदद करने के लिए पैसे इकट्ठे करने का एक बेहद ही अनोखा तरीका निकाला है।
Patna:'Jan Adhikar Chhatra Parishad' members polish shoes to collect money for children affected due to Acute Encephalitis Syndrome (AES).A member says,'Crores are being spent on Yoga day celebrations across the country,we'll collect the money&give it for children.'(21-06) #Bihar pic.twitter.com/iw2bxIyHwN
— ANI (@ANI) June 22, 2019
इन छात्रों ने सड़कों पर बैठकर लोगों के जूते पॉलिश कर पैसे इकट्ठे करने का प्लान बनाया है ताकि इससे जमा होने वाले पैसों से उन बच्चों के इलाज में उनकी मदद की जा सके। छात्र परिषद के एक सदस्य ने बताया कि योगा डे सेलिब्रेशन पर देश में करोड़ों पैसे पानी की तरह बहाए जा रहे हैं लेकिन बीमारी से मर रहे बच्चों के इलाज में मदद के लिए कोई गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए हमने उनकी मदद करने का मन बनाया है। हम पैसे इकट्ठा करेंगे और उसे बच्चों के इलाज के लिए देंगे।
इस बीच ताजा खबर आ रही है कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 128 पहुंच चुका है। एसकेएमसीएच अस्पताल में अब तक 108 बच्चों की मौत हो चुकी है वहीं केजरीवाल अस्पताल में अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
