दुमका में मॉब लीचिंग: बकरा चोरी के आरोप में दो को भीड़तंत्र ने बुरी तरह पीटा (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: झारखण्ड में एक बार फिर मॉब लीचिंग की घटना घटी है। इस बार मॉब लीचिंग की घटना दुमका ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हथियापाठर गाँव की है। यहाँ भीड़ ने बकरा चोरी के आरोप में दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे एक कि स्थिति गंभीर हो गई हैं ।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
देखें वीडियो-
जानकारी के अनुसार हँसडीहा थानाक्षेत्र के लकड़बंक गाँव के बिजय पंजियारा और जरमुंडी थानाक्षेत्र के भरगो गाँव के बिरजू मंडल को दुमका के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हथियापाठर गाँव में कुछ लोगों ने बकरा चोरी के आरोप में जमकर पीटा और उसका वीडियो बनाकर शोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बताया जा रहा हैं कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने दोनों घायलों को भीड़ से मुक्त करा कर दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
