महिला का अगवा कर चलती कार में किया गैंगरेप, पांच पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
AJ डेस्क: महिलाओं के साथ अत्याचार की खबरें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। देश के कोने-कोने से हर रोज महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ रेप और गैंगरेप की दिल दहला देने वाली खबरे सामने आती रहती है। ऐसा कोई दिन नहीं होता जब मीडिया में इस तरह की सुर्खियां ना आती हों। एक बार फिर से बिहार के छपरा जिले से एक ऐसी ही शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
बिहार के छपरा जिले में एक स्कूली छात्रा को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की खबर सामने आ रही हैं।बिहार के छपरा जिले के भेलडी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में एक छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ रात भर गैंगरेप किया गया। घटना के सामने आते ही इलाके में आक्रोश फैल गया है।
भेलडी थाने के सब इंस्पेक्टर शिवनाथ राम ने बताया कि पीड़ित महिला को शनिवार को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। चार लोगों ने पहले छात्रा को अगवा किया इसके बाद उसे अपनी कार में बैठा लिया। उन चारों ने कार को तेज रफ्तार में रात भर सड़क पर दौड़ते रहे और इस दौरान कार के अंदर बारी-बारी से महिला के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप को अंजाम दिया। इसके बाद अहले सुबह वे बेसुध हो चुकी छात्रा को गरखा गांव के पास फेंक कर चले गए।
पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर अपने मोबाइल से अपने परिवार वालों को फोन की और उन्हें घटना के बारे में सारी बातें बताई। पीड़िता के परिजन फिर उसे शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन ले गए। उन्होंने अपने शिकायत में पिरारीडीह गांव के निवासी राणा प्रताप सिंह को इसके लिए आरोपी बताया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना वाले स्थान पर एक टीम भेजकर मामले की जांच करने में जुट गई है। जबकि एक दूसरी टीम आरोपी सिंह के घर पर भी गई लेकिन वे उसे अभी तक पकड़ नहीं पाई है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
