महबूबा का ट्वीट: नई जर्सी ही टीम इंडिया के हार का मुख्य कारण
AJ डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए लीग मैच में मेजबान टीम ने भारत को 31 रन से हराकर अपने सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की उम्मीदें कायम रखी हैं। इस टूर्नामेंट में भारत की पहली बार हार के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग जहां धोनी और केदार जाधव की धीमी बल्लेबाजी को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हार के लिए टीम इंडिया की जर्सी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
महबूबा मुफ्ती ने मैच खत्म होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे अंधविश्वासी कहें लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि विश्व कप 2019 में टीम की जर्सी ने भारत के जीत के सिलसिले को रोक दिया।’ इससे पहले किए गए एक ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। चलो कम से कम क्रिकेट के बहाने ही सही, दोनों देश एक साथ तो हैं। दोनों मुल्कों के लोगों की एक ही ख्वाहिश है कि भारत इस मैच में जीत हासिल करे।
Call me superstitious but I’d say it’s the jersey that ended India’s winning streak in the #ICCWorldCup2019.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 30, 2019
इंग्लैंड ने दिया था 338 रनों का लक्ष्य
बर्मिंघम में रविवार को खेले गए इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो के शतक की बदौलत भारत के सामने जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य रखा। बेयरस्टो ने 109 गेंद में 10 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली और जेसन राय के 66 रनों के साथ पहले विकेट के लिए 160 रनों की भागीदारी कर टीम तूफानी शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड की तरफ से अंत में हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने तेजतर्रार 79 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से मोहम्मद शामी ने 69 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
भारत की खराब और धीमी शुरूआत
338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही है और केएल राहुल 8 गेंदों में खाता खोले बगैर आउट हो गए। इसके बाद कोहली और रोहित ने टीम को संभालते हुए 138 रनों की शतकीय साझेदारी की। विराट कोहली जहां 66 रन बनाकर आउट हुए वहीं रोहित शर्मा 102 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में भारत को तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी जिसके लिए हार्दिक और रिषभ पंत ने कोशिश भी की लेकिन दोनों के आउट होते ही टीम की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। अंत में धोनी और जाधव नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
