मॉब लीचिंग पर राजनीति या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले सावधान, पुलिस हुई सख्त
AJ डेस्क: झारखंड के सरायकेला खरसावां में हाल ही में भीड़ हिंसा के शिकार हुए तबरेज अंसारी का मामला देश भर में बड़ा मुद्दा बन कर सामने आया था। सोशल मीडिया पर इस मॉब लिंचिग का वीडियो भी सामने आया था जिसकी बड़ी संख्या लोगों ने इस घटना की खूब आलोचना की थी। इस घटना के बारे में सड़क से लेकर संसद तक खूब चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर हर कोई अपने-अपने तरह की इस घटना की आलोचना कर रहा है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
वहीं लोगों का कुछ तबका ऐसा भी है जो इस तरह की घटनाओं की आड़ में समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों के बीच भड़काऊ और नफरतभरे संदेश फैलाए जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हालात को नियंत्रण में रखने के लिए रांची पुलिस सामने आई है।
रांची पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए फैल रही नफरत पर नियंत्रण रखने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। रांची पुलिस ने कहा है कि व्हाट्सअप ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के एडमिन और सदस्यों को इस तरह की आपत्तिजनक चीजें शेयर ना करने की सलाह दी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि समाज में सौहार्दर्ता बनी रहे। अगर इसके बाद भी इस तरह के मामले प्रकाश में आते हैं तो उसके खिलाफ बड़ कार्रवाई की जाएगी।
रांची पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स को लेटर जारी करते हुए लिखा है सभी सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप के एडमिन ग्रुप सदस्यों से अपील की जाती है कि किसी वीडियो फोटो पोस्ट के द्वारा किसी व्यक्ति धर्म, संप्रदाय की भावनाओं को आहत अथवा किसी प्रकार के भ्रामक एवं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले पोस्ट को वायरल ना करें।
ऐसे पोस्ट वीडियो प्रकाश में आने पर ग्रुप एडमिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि झारखंड राज्य के विभिन्न हिस्सों में पीर्व में ग्रुप के आसमाजिक तत्वों द्वारा टिप्पणी किए जाने के कारण उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जा चुका है।
Ranchi Police: All the admins and members of WhatsApp groups/other social media platforms are requested to not share posts that might disturb communal harmony. Action will be taken against the admins/ the person concerned, if such posts come to light. (06-07) #Jharkhand pic.twitter.com/S7vYBaKEUL
— ANI (@ANI) July 9, 2019
टिक टॉक सेलेब्रिटी पर हुई थी कार्रवाई
एक टिक टॉक सेलेब्रिटी ने झारखंड मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी पर एक वीडियो बनाते हुए नफरत भरी बातें कहीं है जिसपर मुंबई पुलिस ने संज्ञान लिया है। इसने अपने वीडियो में कहा- ‘मार तो दिया तुम ने तबरेज को, पर कल जब उसकी औलाद बदला ले तो ये मत कहना मुसलमान आतंकवादी है’।
अब मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उस टिक टॉक यूजर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।वीडियो में वह यूजर अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रहा है और सभी वीडियो में तबरेज अंसारी के सपोर्ट में आपत्तिजनक बातें कहते नजर आ रहे हैं।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
