CBI के लिए “मंगल”: 19 राज्यों के 110 ठिकानों पर एक साथ चल रही छापेमारी
AJ डेस्क: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार मामलों में देश के 19 राज्यों के 110 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसी की ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर सीबीआई की ये कार्रवाई केंद्र शाषित प्रदेशों समेत 19 राज्यों के 110 जगहों पर की गई है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
एजेंसी ने इस दौरान भ्रष्टाचार, आपराधिक मामलों और हथियार तस्करी से संबंधित 30 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इस कड़ी में दिल्ली, भरतपुर, मुंबई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, कानपुर, रायपुर, हैदराबाद, मदपरई, कोलकाता, राउरकेला, रांची, बोकारो, लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों में ये छापेमारी की गई है।
इन राज्यों में की गई कार्रवाई
इसके अलावा उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और बिहार में ये कार्रवाई की गई है।
बता दें कि इसी महीने के शुरुआत में सीबीआई ने देशभर के 13 कंपनियों और कुछ बैंक अधिकारियों के आवास पर छापेमारी की थी। 1,139 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने ये सर्च अभियान चलाया था।
हाल ही के दिनों में सीबीआई के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कई कार्रवाई की गई है। खास बात ये है कि सीबीआई के शीर्ष अधिकारी और इसके निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला खुद इस कार्रवाई को मॉनीटर कर रहे हैं।

बैंक फ्रॉड मामले में की थी विशेष कार्रवाई
सूत्रों का कहना है कि चुनाव के दौरान सरकार का मुख्य एजेंडा नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के द्वारा किए गए 13,000 करोड़ बैंक फ्रॉड पर कार्रवाई करना था। सीबीआई ने कथित तौर पर बैंकों का कर्ज भुगतान करने में चूक करने वालों के खिलाफ ‘विशेष अभियान’ चलाते हुए 18 शहरों में 61 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी।
केंद्रीय एजेंसी ने 1,139 करोड़ रुपए मूल्य के कर्ज को लेकर 17 मामले दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की है। विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों से मिली शिकायतों के आधार पर सीबीआई की विभिन्न इकाइयों के 300 से अधिक अधिकारियों ने ऋण भुगतान में चूक करने वालों के 61 ठिकानों पर छापेमारी की।
इस दौरान भी दिल्ली में सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला और वरिष्ठ अधिकारी सीधे तरह पर कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
