धनबाद की सड़कों पर सायरन बजाते दौड़ेंगी पुलिस बाइक
AJ डेस्क: धनबाद की सड़कों पर अब सायरन बजाते एवम नीला, लाल बती जलाते पुलिस बाइक दौड़ेंगी। इस नई व्यवस्था से अपराध पर काबू पाने की उम्मीद धनबाद पुलिस को है। होंडा कम्पनी की 25 बाइक धनबाद पुलिस को मिल चुकी हैं।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

आज पुलिस लाइन में 25 पुलिस पेट्रोलिंग बाइक को फ्लैग ऑफ़ करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि इस बाइक के भ्रमण से पुलिस की उपस्थिति भी स्पष्ट होगी। उन्होंने होंडा कम्पनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कम्पनी ने बहुत कम दिनों में बाइक की आपूर्ति किया है। समारोह में शामिल होंडा मोटर के निदेशक हरभजन सिंह ने कहा कि जल्द ही धनबाद पुलिस को 25 और बाइक उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कम्पनी बाइक के साथ हेलमेट, रेनकोट भी उपलब्ध कराया है। इस मौके पर कई वरीय पुलिस अधिकारी भी समारोह में शामिल थे।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
