बाढ़ में एक पेड़ पर फंसे दो बंदरो को वन विभाग ने खास तरीके से निकाला (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: गुजरात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने जंगल में फंसे दो बंदरों को बेहद यूनिक तरीके से बचाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और वह तेजी से वायरल हो गया है। दरअसल बताया जाता है कि गुजरात के वड़ोदरा जिले में बाढ़ की वजह से दो बंदर पीपल के पेड़ पर चार दिनों से फंसे हुए थे।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
बारिश के कारण उस इलाके में बाढ़ आ गई थी और जिस पीपल के पेड़ पर वे फंसे हुए थे वह चारों तरफ से पानी से लबालब भर गया था। जब वन विभाग के अधिकारियों को उन बंदरों के फंसे होने की खबर मिली तो उन्होंने उन दोनों को बचाने का उपाय ढ़ूंढा। अधिकारियों ने उन बंदरों को बचाने के लिए सबसे पहले रस्सी मंगाई और उसे पकड़कर बंदर फिर बाहर तक आए।
देखें वीडियो-
#WATCH: A team of Gujarat Forest Department rescued two monkeys stuck on a tree due to flood in Vadodara. #Gujarat (July 10) pic.twitter.com/l1aaOjBtnn
— ANI (@ANI) July 13, 2019
वन क्षेत्राधिकारी संजय प्रजापति ने बताया कि 10 जुलाई को गुजरात विन विभाग और स्थानीय लोगों ने वनियाड़ गांव में एक पेड़ पर फंसे दो बंदरों को रस्सियों के सहारे बचाया। ये बंदर यहां हुई बारिश के बाद बाढ़ में फंस गए थे और बिना भोजन पानी के दो दिनों से पेड़ पर फंसे हुए थे।

जब ग्रामीणों ने बंदरों को फंसे हुए देखा तो उन्होंने जंगल अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद 30 फीट गहरे तालाब में एक टायर ट्यूब की मदद से चार-पांच लोग उतरे और 90 मीटर लंबी रस्सी का एक सिरा पेड़ से बांध दिया औऱ दूसरा सिरा तालाब के बाहर एक खंभे से बांध दिया। इसी रस्सी के सहारे दोनों बंदर कूदते-फांदते तालाब के बाहर तक आ गए।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
