CRPF के जवानों ने ह्यूमन चेन बनाकर पानी में बहती युवती को बचाया (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बारिश के पानी में बहती हुई एक लड़की को सीआरपीएफ के जवानों ने बचा लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। गहरे पानी में डूब रही लड़की को सीआरपीएफ के जवानों ने ह्यूमन चेन बना कर बचाया। जवानों की इस बहादुरी और सूझबूझ की ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जो वायरल हो गई है।

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

 

नदी में बहती जा रही युवती को ह्युमन चेन बना कर बचाने वाले इन CRPF जवानों को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है। बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर के 176 CRPF तंगमर्ग कंपनी के दो जवानों एम जी नायडू और एन उपेंद्र की साहसी और सूझबूझ की कारण एक युवती की जान बाल-बाल बच गई।

 

 

इसका एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जवानों की एक टीम नदी के एक तरफ पथरीले रास्ते पर चल रही है। नदी में पानी का तेज बहाव है उसी में एक युवती भी उसमें पानी के तेज बहाव के साथ बही चली जा रही है। जब जवानों की पानी में डूब रही उस युवती पर पड़ी तो उन्होंने उसे बचाने की फौरन एक योजना बनाई।

 

 

देखें वीडियो-

 

तत्काल फुर्ती दिखाते हुए सभी जवान उस लड़की की जिंदगी को बचाने के लिए नदी में कूद गए। उस जवान को नदी में कूदते देख अन्य जवानों ने भी मिलकर एक मानव श्रृंखला बनाई और फिर सफतलापूर्वक लड़की को बचा लिया गया। पुलिस ने बारामूला में जिस बच्ची को बचाया उसकी पहचान 14 वर्षीय नगीना के तौर पर हुई है। सीआरपीएफ डीजी ने 176 बटालियन के एमजी नायडू और एन उपेंद्र को कमेंडेशन डिस्क और कमेंडेशन सर्टिफिकेट के अवार्ड से सम्मानित किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »