उमड़ पड़ी है जन सैलाब, अपने राय दा के अंतिम दर्शन को, अंतिम यात्रा की हो रही तैयारी
AJ डेस्क: राजनीति के संत व धनबाद के पूर्व सांसद कामरेड ए.के. राय की अंतिम यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। कुछ ही घंटो में उनकी शव यात्रा मोहलबनी घाट के लिए प्रस्थान करेगी। जहा पूरे राजकीय सम्मान के साथ कामरेड राय दा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
इससे पूर्व उनके अंतिम दर्शन को उनके समर्थकों की खासा भीड़ देखी जा रही है। लोग नम आँखों से राय दा को श्रद्धांजलि अर्पित करते देखें जा रहे है। लोग अपने जुझारू नेता के खो देने के गम में डूबे दिखाई दे रहें हैं। वहीं सूचना है कि पूर्व सांसद कामरेड राय दा के शव यात्रा और उनके अंतिम संस्कार में झारखण्ड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी और नेता प्रतिपक्ष व जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शामिल हो सकते है। वहीं इस यात्रा में जिला प्रशासन के आलाधिकारी, विधायक अरूप चटर्जी, पार्टी के वरिष्ठ नेतागण और राय दा के भाई सुकुमार राय और तापस राय भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि मजदूरों के नेता कॉमरेड राय दा ने रविवार की सुबह 11:15 बजे धनबाद स्थित बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। 84 वर्षीय राय दा लंबे समय से बीमार चल रहें थे।


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
