अंध विश्वास: डायन बिसहा के आरोप में 2 महिलाओं समेत तीन की पिटाई और मैला भी पिलाया
AJ डेस्क: झारखण्ड से अंधविश्वास का प्रकोप समाप्त होता नहीं दिख रहा है। आए दिन डायन बिसहा के नाम पर जीते जागते इंसानो के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जा रहा है। ताजा मामला गिरिडीह का है। जहाँ दो महिला समेत तीन लोगों पर डायन बिसहा का आरोप लगा न सिर्फ उनके साथ मारपीट किया गया बल्कि जबरन उन्हें मैला भी पिलाया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

घटना एक सप्ताह पहले की है। जानकारी के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित झिंझरी मोहल्ला में बीते मंगलवार को परिवार में ही एक बहू की अचानक बिगाड़ गई। लेकिन हद तो तब हो गई जब तबियत खराब करने का आरोप उस बहू ससुर ने परिवार के तीन सदस्यों पर मढ़ दिया। उन लोगों ने आरोप लगाया कि उन तीन लोगों ने ही तंत्र-मंत्र कर उनकी बहू की ये हालात की है। इसके बाद सभी पीड़ित परिवार के घर आ धमके और आरोप लगाते हुए पहले उन तीनों को बूरी तरह से पीटा गया और फिर जबरन उन तीनों को मैला पिलाया गया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को उन तीनों पीड़ितों की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद वो इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे और आप बीती सुनाई। जिसके बाद गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा ने मामले में तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने मामले के आरोपी दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
