छेड़खानी की शिकायत करने पहुंची युवती का ड्रेस को लेकर थाना में हुआ फजीहत (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है और इस वीडियो के जरिए एक बार फिर पुलिस की लापरवाही और बदसलूकी भरा रवैया भी सामने आ गया है। कानपुर के थाने में छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचने पर पुलिस कॉनस्टेबल ने लड़की के फैशन को ही घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया। इसका हैरान करने वाला वीडियो भी सामने आया है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
लड़की अपने माता पिता के साथ छेड़खानी के मामले की शिकायत करने नजीराबाद पुलिस स्टेशन पहुंची थी। उसका आरोप था कि तीन स्थानीय युवा लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की और उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। कथित तौर पर लड़की पड़ोस के हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई थी।

जब लड़की के भाई ने स्थानीय लड़कों को रोकने की कोशिश की तो तीनों ने उसके साथ मारपीट भी की। जब पुलिस कॉनस्टेबल ने यह सभी बातें सुनीं तो लड़की के फैशन को ही घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया और उसके माता पिता से भी अजीबो गरीब सवाल पूछे।
देखें वीडियो-
#UPDATE The Policeman seen in the video humiliating the girl has been suspended. https://t.co/fl7Lcxk9OB
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2019
पुलिस कॉन्स्टेबल ने छेड़खानी की शिकायत करने पर लड़की से पूछा कि उसने हाथ में अंगूठियां और गले में चेन क्यों पहन रखी है। साथ ही पुलिसकर्मी ने लड़की के मां बाप पर भी सवाल खड़े किए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई शुरु हो गई है। इस बारे में नजीराबाद की सीओ का बयान सामने आया है।
नजीराबाद की सीओ गीतांजलि सिंह ने कहा कि संबंधित पुलिस कॉन्स्टेबल को लाइन पर बुला लिया गया है और मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
