निलंबित दारोगा ने पिस्टल से पत्नी सहित तीन को मारी गोली, एक की मौत
AJ डेस्क: झारखण्ड में आज एक बड़ा ही चौंका देने वाली वारदात देखने को मिली। दरअसल जमशेदपुर के सोनारी के निलंबित सब इंस्पेक्टर ने पारिवारिक विवाद में तीन लोगों को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी। जिसमें आरोपी दारोगा की चचेरी सास की मौत हो गई, जबकि पत्नी और चचेरे साले को गंभीर अवस्था में टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों को ही पेट में गोली लगी है और हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। आरोपी चाईबासा के गुदड़ी थाना में पोस्टेड है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर पिछले कुछ दिनों से निलंबित है। उसका अपनी पत्नी के साथ पिछले 20 साल से विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। पत्नी ने इस सिलसिले में सोनारी थाना में एक केस भी दर्ज कराया है। इसी विवाद को सुलझाने के लिए सभी नौलखा अपार्टमेंट स्थित घर में जमा हुए थे। इसी दौरान गुस्से में आरोपी दारोगा ने पत्नी, चचेरा साला और चचेरी सास को गोली मार दी। जिसमें सास की मौत हो गई।

एसएसपी ने कहा कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है। इस घटना की चश्मदीद गवाह बेटी है। बेटी दो दिन पहले ही दिल्ली से आई थी। सभी पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए जमा हुए थे। पत्नी अपने दो रिश्तेदारों के साथ पटना से आई थी। सुलह-समझौते के दौरान ही विवाद बढ़ा और आरोपी ने गोली चला दी।

एसएसपी ने कहा, ‘टीम बनाकर गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है। पत्नी या बेटी के बयान पर पर केस दर्ज किया जाएगा। आरोपी फिलहाल निलंबित चल रहा है। थाने में खुद को बीमार दिखाकर पिस्टल लेकर फरार हो गया था। गुस्से में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। पारिवारिक विवाद के चलते वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।’
पुलिस ने एहतियात के तौर पर बेटी और बेटे को अपनी सुरक्षा में रखा है। ऐसी आशंका है कि आरोपी इनपर भी हमला कर सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में एफएसएल की टीम को भी लगाया गया है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
