झारखण्ड और बिहार के शिवालयों में “नन्दी” पी रहे दुध, भक्तों की उमड़ी भीड़ (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: झारखण्ड और बिहार दोनों जगहों से कुछ वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भगवान शिव के मंदिर में नंदी महाराज (बैल) की मूर्ति दूध और पानी पी रहा है। दूध-पानी पीने की खबर सामने आने के बाद से लोगों का हुजूम हाथों में दूध और चम्मच लिए मंदिर की तरफ दौड़ पड़े है और नंदी की मूरत को दूध पिलाकर पुण्य कमाने में जुट गए है। ज्ञात हो कि कुछ वर्षों पहले भी इसी तरह की खबर आयी थी कि भगवान गणेश दूध पी रहे हैं। उस वक्त भी लोग भगवान गणेश को दूध पिलाने के लिए मंदिरों में उमड़ पड़े थे।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

पहला मामला पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखण्ड क्षेत्र के दंगवार ठाकुरवाड़ी मंदिर का है। जहां भगवान शिव के मंदिर में स्थित नंदी भगवान की मूरत दूध व पानी पी रहे हैं। भक्तगण चम्मच में दूध व पानी को रखकर भगवान के मुंह के समक्ष रख रहे हैं और चम्मच से कुछ ही पल में दूध व पानी खत्म हो जा रहा है। जो लोगों को काफी आश्चर्यच क्कर रहा है। दंगवार के लोग इसे चमत्कार मान रहे है। इसकी खबर मिलते ही ठाकुरवाड़ी में पानी व दूध पिलाने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है।
देखें वीडियो-
वहीं दूसरा मामला बिहार के कैमूर जिले का है। यहाँ के दुर्गावती प्रखण्ड के के करमनासा स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर का भी कुछ वैसा ही नजारा है। यहाँ भी शिवलिंग और नंदी महाराज दूध पी रहे हैं। यहाँ 10 किलोमीटर दूर से शिवलिंग और नंदी को दूध पिलाने के लिए सैकड़ों लोग हाथों में दूध लेकर पहुंच रहे है। सभी ने चम्मच के माध्यम से दूध पिलाना भी शुरू कर दिया है। कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे बाबा भोले की कृपा मानकर भजन6 कीर्तन भी करते दिख रहे है। जैसे ही चम्मच शिवलिंग और नंदी के मुंह के पास सटाया जाता है चम्मच का दूध धीरे-धीरे कम होने लग जाता है। इसे लोग इस सावन में चमत्कार मान रहे हैं और बाबा भोले का कृपा मानते हुए सभी लोग दूध पिलाने में जुटे हैं।
देखें वीडियो-
हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो में नंदी भगवान की मूर्त द्वारा दूध और पानी पीने। की बात की पुष्टि हम कही। से भी नहीं करते है। ये अंधविश्वास है या सत्य ये तो जांच का विषय है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
