भू-धसान: घनुआडीह मल्लाह बस्ती के दर्जनों घर क्षतिग्रस्त, गैस रिसाव, अफरा तफरी
AJ डेस्क: बारिश ने कोयलांचल में तबाही मचाना शुरू कर दिया है। एक बार फिर बारिश के बौछार के बीच कोयलांचल की धरती धसने लगी और उसमें से भारी मात्रा में जहरीले गैस का रिसाव होने लगा। इस घटना की जद में आधा दर्जन से अधिक घर आ गया है। जिससे उन घरों की दीवारें खतरनाक ढंग से ढह गई है। कई घरों में दरार आ गया है। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना धनबाद के घनुआडीह थाना क्षेत्र के मल्लाह बस्ती की है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

जानकारी के अनुसार आज सुबह धनबाद में बारिश हो रही थी। लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए थे। तभी घनुआडीह के मल्लाह बस्ती में तेज आवाज के साथ जमीन फटने और धसने लगी। घरों के दीवार ढहने लगे। घरों में खतरनाक ढंग से दरारें पड़ने लगी। लोग अपने घरों को छोड़ अपने परिवार वालों के साथ बाहर सुरक्षित जगहों पर भागने लगें। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोगों के चेहरे खौफजदा थे। बच्चे चीख-चिल्ला रहे थे। लोग जान बचाने के लिए घंटो बारिश में भीगते रहे।

इसकी सूचना प्रशासन एवम बीसीसीएल प्रबन्धन को दी गई। बावजूद इसके कोई भी प्रशासनिक अधिकारी यहाँ झांकने तक नहीं पहुंचे। घंटो बाद बीसीसीएल के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। वहीं बीसीसीएल अधिकारियों की माने तो ये पूरा क्षेत्र अग्नि प्रभावित है। लोगों को पहले ही जगह खाली करने को कह दिया गया है। अखबारों के माध्यम से भी इसकी सूचना लोगों को दी गई है। लेकिन लोग जान की परवाह किये बिना यहाँ रह रहे है।
वहीं स्थानीय लोगों की माने तो कुछ लोगों को जेआरडीए की तरफ से बेलाड़िया में बने आवास आवंटित किए गए है। लेकिन आवास छोटा और रोजगार की सुविधा वहाँ नहीं होने की वजह से लोग वहां जाना नहीं चाहते। वहीं जो लोग जाना चाहते है उन्हें अभी तक आवास आवंटित नहीं किया गया है। लोग इस घटना का जिम्मेवार बीसीसीएल को मान रहे है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
