भू-धसान और पुनर्वास: रागिनी ने प्रभावितों की बात उपायुक्त के समक्ष रखी
AJ डेस्क: झरिया का घनुडीह भूमिगत आग के कारण असुरक्षित हो गया है। दो चार दिनों के मूसलाधार बारिश होने पर किसी अनहोनी की घटना से इंकार नही किया जा सकता। आज घनुडीह में भू धसान की चपेट में आकर कई घरों में दरार पड़ने से चिंतित विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने उपायुक्त से भेंट कर शीघ्र राहत कार्य चलाने की मांग की।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
झरिया से विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त अमित कुमार से भेंट कर घनुडीह में रहने वालों की सुरक्षा को लेकर वार्ता की। भाजपा नेत्री ने कहा कि BCCL प्रबन्धन सिर्फ समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करा अपने कर्तव्य का इतिश्री समझ लिया है। अभी बारिश की शुरुआत है। तब ही भू धसान की घटना हो गयी। लगातार मूसलाधार बारिश होने पर उक्त क्षेत्र में किसी अनहोनी घटना से इंकार नही किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि घनुडीह में जो परिवार अति सवेंदलशील क्षेत्र में रह रहे हैं, पहले उनके समुचित पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करते हुए प्रभावित परिवार के समुचित पुनर्वास का इंतजाम किया जाएगा।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
