सेवा भाव: शामली SP कांवड़ियों के पैरों की कर रहे मालिश (यहां वीडियो में देखें)
AJ डेस्क: शामली के एसपी, अजय कुमार पाण्डेय को एक वीडियो में कांवड़ियों के पैरों की मालिश करते देखा गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘वीडियो एक स्वास्थ्य शिविर का है। मुझे शिविर के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था। शिविर का उद्घाटन करने के बाद मैंने तीर्थयात्रियों के लिए एक प्रतीकात्मक सेवा के रूप में यह किया।’
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
उन्होंने कहा, ‘एक पुलिस अधिकारी होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम यह सुनिश्चित करें कि कानून-व्यवस्था अच्छी रहे और यहां रुकने या गुजरने वाले लोगों को अच्छी सेवा दी जाए। मैं अपने सहयोगियों को भी एक संदेश देना चाहता था कि लोगों की सेवा करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना सुरक्षा प्रदान करना।’
देखें वीडियो-
सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी।
आज दिनांक 26.07.19 को SP शामली श्री अजय कुमार द्वारा चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन किया गया तथा चिकित्सा शिविर में आये हुए भक्तो की सेवा की गई। @Uppolice @policenewsup @News18India @ABPNews @aajtak @adgzonemeerut pic.twitter.com/zSmRX9VIlP
— Shamli Police (@shamlipolice) July 26, 2019
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि वह चाहते थे कि शामली जिले से गुजरने वाले हर व्यक्ति के मन में शामली पुलिस की अच्छी छवि हो।
Shamli SP, Ajay Kr Pandey: Being a cop, it's our duty to ensure that law & order is good and people staying or passing through here are served well. I also wanted to give a message to my colleagues that only providing security is not our security, we also need to serve our people https://t.co/yaHMjBGboa
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2019
इससे पहले यूपी पुलिस के अधिकारी हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाते हुए कैमरे में कैद हुए। इसे लेकर पिछले साल भी विवाद हुआ था। शुक्रवार को सहारनपुर में कांवड़ियों पर पुलिस अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए। इसका भी वीडियो सामने आया था।
#WATCH Uttar Pradesh: Police officials shower flower petals on 'Kanwar yatris' in Saharanpur. pic.twitter.com/qUfxe0h24s
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2019
उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस साल चल रही कांवर यात्रा के रूप में डेढ़ करोड़ तीर्थयात्री हरिद्वार पहुंचे हैं और गंगा में डूबने से 41 लोगों को बचाया गया है। कांवर यात्रा भगवान शिव के भक्तों का एक वार्षिक तीर्थ है, जो इस साल 23 जुलाई को शुरू हुई। उत्तराखंड पुलिस ने यह भी कहा कि तीर्थयात्रियों के आरामदायक आवागमन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और जरूरत के अनुसार आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

ये तीर्थयात्री, जिनमें अधिकांश युवा हैं, हरिद्वार, गौमुख और उत्तराखंड के गंगोत्री और बिहार के सुल्तानगंज में गंगा नदी का पानी लाने के लिए जाते हैं। बाद में, पवित्र जल को मंदिरों में भगवान शिव को अर्पित किया जाता है। उत्तराखंड सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि हरिद्वार में सभी स्कूल और कॉलेज 23 जुलाई से 30 जुलाई तक बंद रहेंगे।
इसके अलावा कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली और देहरादून को जोड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार तड़के से बंद कर दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG), (पश्चिम उत्तर प्रदेश), प्रशांत कुमार के अनुसार, 30 जुलाई की आधी रात तक राजमार्ग बंद रहेगा।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
