नक्सलियों के इरादा पर पानी फिर गया, जेलेटिन के साथ दो लैंड माइंस बरामद
AJ डेस्क: झारखण्ड के अति नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार चतरा में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल जिले के राजपूर थाना क्षेत्र के बनियाबांध जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए दो शक्तिशाली लैंड माइंस व बीस जेलेटिन को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
मामले की जानकारी देते हुए जिला के एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि भाकपा माओवादी के नक्सली करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में सक्रिय है। इसी सूचना पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईडी लगाकर रखा था। सम्भवतः इनका पहला टारगेट पुलिस ही होती। परन्तु एएसपी अभियान निगम प्रसाद के सूझबूझ ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

बरामद आईडी को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता के द्वारा उसे डिसफ्यूज कर दिया गया है। इस अभियान में सीआरपीएफ 190 वी बटालियन की टीम, सीआरपीएफ के साथ जगुआर और राजपुर पुलिस भी शामिल थी। ज्ञात हो कि भाकपा माओवादी के द्वारा नक्सली सप्ताह मनाया जाने वाला है और उम्मीद जताई जा रही है कि नक्सली उससे पूर्व किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में लगे है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
