चार लुटेरों ने हथियार का भय दिखा बैंक ऑफ़ इंडिया से 23 लाख रु लूटा
AJ डेस्क: झारखण्ड में लुटेरों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाते हुए हथियार के दम पर 23 लाख रुपये की लूट कर बिहार की ओर फरार हो गए है। घटना को दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने अंजाम दिया। मामला चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र का है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

जानकारी के अनुसार गोसाइडीह गांव स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में आज सुबह चार अपराधियों ने जमकर लूटपाट किया और बैंक में रखे 23 लाख रूपये लेकर रफूचक्कर हो गए। अग्रणी जिला प्रबंधक मृणाल कुमार दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैंक शाखा खुलते ही अपराधी हथियार के बल पर अंदर घूस आए और बैंक के अंदर आयरनचेस्ट में रखे रुपये लेकर फरार हो गए। वहीं वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर उपस्थित लोगों से पूछताछ किया। बताया जा रहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार बॉर्डर को शील कर सड़क से लेकर जंगल तक में छापेमारी अभियान चला रही है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
