देवघर: सोलह कि मी लम्बी लाइन में खड़े भक्त बोल रहे- हर हर महादेव (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: आज पवित्र सावन महीने का दूसरा सोमवार है। इस बार सावन का महीना 17 जुलाई से शुरू हुआ था जो अब 15 अगस्‍त यानि रक्षाबंधन के दिन समाप्‍त होगा। हिंदू धर्म में सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का अपना अगल महत्‍व है। आज सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिरों में श्रद्दालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बार सावन के महीने में कुल 4 सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार 22 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई, तीसरा 5 अगस्त और चौथा 12 अगस्त को पड़ रहा है।

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

 

दिल्ली, वाराणसी, बिहार, झारखंड और भारत के अलग अलग मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भींड़ लगी हुई है, जो भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिये लंबी लंबी कतारों में अपना इंतजार कर रहे हैं। आज के दिन भक्‍त व्रत रख कर भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं। माना जाता है कि सावन का व्रत रखने से शिव जी हर किसी इच्छाएं पूरी करते हैं। साथ अविवाहितों को अच्छे जीवनसाथी का वरदान भी देते हैं।

 

 

 

 

वहीं सुलतानगंज से देवघर तक विश्वप्रसिद्ध श्रावणी में भी दूसरी सोमवारी का भीड़ देखी जा रही है। सावन की दूसरी सोमवारी पर कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए कावरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह 4 बजे तक कावरियों की लंबी कतार बाबा मंदिर से 16 किलोमीटर दूर कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गया था। कावरियों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर भारी संख्या में यहाँ रैफ, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, की टीम यहाँ लगाए गए है। इससे शिव भक्त सुगमतापूर्वक बाबा बैधनाथ पर जलाभिषेक कर काफी आनंदित होते दिख रहे है।

 

देखें वीडियो-

 

 

भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना से गूंज रहे शिवालय

आज देश के मंदिरों में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना हो रही है। झारखंड, देवघर में ‘सावन’ महीने के दूसरे सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों की बड़ी कतारें लगती हैं। वहीं, अगर आज प्रयागराज की बात करें तो मनकामेश्वर मंदिर में भक्त पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में भक्तों ने परिक्रमा की। इस मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई हैं। बात चाहे बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर की हो या फिर इलाहाबाद में मन कामेश्वर मंदिर की, हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

 

 

 

प्रदोष व्रत आज 

सावन के दूसरे सोमवार पर प्रदोष व्रत भी है। आज शिव जी की उपासना तिथि मानी जाती है। सावन में सोम प्रदोष का अदभुत संयोग जीवन की हर मनोकामनाओं को पूरा कर सकता है। इस दिन लोग व्रत रख कर शंकर जी की पूजा करते हैं जिससे आर्थिक तथा पारिवारिक समस्याओं से मुक्‍ति मिलती है। अगर संतान से सम्बंधित कोई समस्या है तो इस दिन पूजा उपासना से विशेष लाभ लिया जा सकता है।

 

 

30 जुलाई को सावन शिवरात्रि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त-

सावन शिवरात्रि यानी 30 जुलाई को शिव पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9:10 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक होगा।

 

 

सावन शिवरात्रि का महत्‍व 

प्रति वर्ष 12 शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन सभी में दो शिवरात्रि सबसे खास होती है। जिसमें से महाशिवरात्रि और सावन की शिवरात्रि मनुष्‍य के सभी पाप को धो देती है। ऐसे में सावन की शिवरात्रि का बड़ा ही महत्‍व है क्‍योंकि इसमें व्रत रखने वालों के पाप का नाश होता है और कुवारें लोगों को मनचाहा वर या वधु मिलता है। वहीं, दांपत्य जीवन में प्रेम की प्रगाढ़ता बढ़ती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »