राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास, तीन साल की सजा के अलावा ये हैं प्रमुख प्रावधान
AJ डेस्क: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ी जीत हासिल की है। तीन तलाक बिल राज्यसभा से भी पास हो गया। लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में भी इस बिल को मंजूरी मिल गई। अब इस बिल को राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून बन जाएगा। बिल के पक्ष में 99 और विरोध में 84 वोट पड़े। तीसरी कोशिश में सरकार को कामयाबी मिली। सरकार ने मुस्लिम महिलाओं से किया गया वादा पूरा किया है। जेडीयू, एआईडीएमके, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस ने वॉक आउट किया।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

अब बन जाएगा तीन तलाक कानून
-तीन साल तक की सजा और जुर्माना।
-एफआईआर दर्ज होने के बाद बिना वारंट गिरफ्तारी।
-फैसला होने तक बच्चा मां के संरक्षण में रहेगा।
-पति को पत्नी बच्चे का गुजारा भत्ता देना होगा।
-आरोपी को पुलिस जमानत नहीं दे सकेगी।
-पति को पत्नी को गुजारा भत्ता देना होगा।
-मजिस्ट्रेट पत्नी का पक्ष जानने के बाद जमानत दे सकते है।
-तीन बार तलाक देना कानूनी अपराध।
-पीड़ित या परिवार के सदस्य एफआईआर दर्ज करा सकते।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
