निरसा और कतरास थाना के प्रभारी बदले गए, ट्रेनिग से लौटे इंस्पेक्टर पुराने स्थल पर गए
AJ डेस्क: धनबाद जिला पुलिस बल के नौ इंस्पेक्टर का आज ट्रांसफर पोस्टिंग हुआ है। इसमें निरसा प्रभारी पुलिस केंद्र और कतरास प्रभारी राज्य मुख्यालय गए।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

यहां बता दें कि जिला के झरिया, केंदुआडीह, जोड़ापोखर, बैंक मोड़ थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर दो महीने के लिए ट्रेनिग में गए थे। ट्रेनिंग अवधि में इन थानों में अन्य इंस्पेक्टर की प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्ति हुई थी। ट्रेनिंग से लौटने के बाद पुनः बीर कुमार को केंदुआडीह, रणधीर कुमार को झरिया, सुरेंद्र कुमार सिंह को बैंक मोड़ और सत्यम कुमार को जोड़ापोखर का प्रभारी बनाया गया है।

सिंदरी अंचल के इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह निरसा के नए थानेदार बनाए गए हैं तो निरसा की थानेदार सुषमा कुमारी पुलिस लाइन में योगदान देंगी। धनसार थाना में प्रतिनियुक्त बिनोद उरॉव को कतरास प्रभारी बनाया गया है। वहीं भिखारी राम धनसार थाना के प्रभारी बनाए गए हैं। झरिया थाना में प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह केंदुआ सर्किल के इंस्पेक्टर बनाए गए हैं।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
