अग्नि तांडव: दो बच्चों के साथ छह जिंदगियां हुई स्वाहा, बिजली मीटर बोर्ड से लगी आग (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: दिल्ली के जाकिर नगर स्थित एक मकान में बीती रात आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के अनुसार मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला है कि इस चार मंजिला इमारत में कुल 13 फ्लैट थे। आग सुबह करीब दो बजे के करीब लगी थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आग बिजली के मीटर बोर्ड से फैली थी। इमारत में आग लगने से इसकी पार्किंग में खड़ी सात कार और आठ बाइक भी जलकर खाक हो गई। पुलिस ने घटना में घायल सभी लोगों को हॉली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
देखें वीडियो-
दिल्ली के जाकिर नगर में एक चार मंजिला मकान में आग लगने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गयी। आग का कारण देर रात बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। pic.twitter.com/eozGkpCqQR
— Jitender Sharma (@capt_ivane) August 6, 2019
गौरतलब है कि इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले बिहार के औरंगाबाद जिला के बारूण थाना अंतर्गत नारायण खाप गांव में अचानक आग लग जाने से 22 घर जलकर खाक हो गये थे। साथ ही एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जलकर मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य ग्रामीण झुलसकर जख्मी हो गए।

बारूण प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया था कि मृतकों में जनेश्वर राम (65), उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (60) और पुत्र विनोद राम (40) शामिल हैं। उन्होंने बताया था कि आग लगने की इस घटना में जख्मी हुए विनोद राम का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा था।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
