घाटी के लोगों का विश्वास जीतने में लगे हैं डोवाल (देखें एक और वीडियो)
AJ डेस्क: कश्मीर दौरे पर गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल लगातार आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले वह बुधवार को वह शोपियां गए थे और वहां स्थानीय लोगों के साथ खाना खाया था। लोगों को किसी भी तरह की तकलीफ ना हो इसलिए डोभाल लगातार घाटी के विभिन्न इलाकों का दौरा कर आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं तांकि हालातों को सामान्य बनाया जा सके।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
शनिवार को डोभाल ने आतंकियों के गढ़ माने जाने वाले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का दौरा किया और आम लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सोशल मीडिया में डोभाल का एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है जिसमें से एक में वह ईद के लिए लगी भेड़ों की मंडी में भेड़ पालकों से मुलाकात कर रहे हैं वहीं दूसरे वीडियो में आम लोगों का हाल-चाल जान रहे हैं। डोभाल लगातार लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रहे है कि अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला कश्मीर के लोगों के हित में है।
देखें वीडियो-
ANANTNAG: National Security Advisor Ajit Doval interacts with locals in Anantnag, an area which has been a hotbed of terrorist activities in the past. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/dUd7GPvS2W
— ANI (@ANI) August 10, 2019
ईद के लिए लगी भेड मंडी में पहुंचे डोभाल भेड़ बेचने आए शख्स से भेड़ों के दाम पूछे और पूछा कि वह कहां से आए हैं। वहीं दूसरा वीडियो अनंतनाग के बाजार का है जहां वह आम लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को जान रहे हैं। इस वीडियो में लोग डोभाल को अपनी तकलीफों के बारे में बता रहे हैं। दरअसल केंद्र सरकार कश्मीर में हालात सामान्य बनाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है और राज्यपाल से लेकर अधिकारी तक आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

दरअसल जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 350 हटाने की घोषणा के बाद से ही घाटी में धारा 144 लगा दी गई थी और कुछ जगहों पर कर्फ्यू भी लगाया गया था। अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और स्कूल खुल रहे हैं। आम लोग रोजमर्रा को कार्य शुरू करने लगे हैं। शुक्रवार को जुमे के दिन भी हिंसा की कोई घटना नहीं सामने नहीं आई। दरअसल अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख को सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
