इलाज के लिए शक्ति प्रदर्शन: बिगड़ैल युवक अस्पताल में लहराया पिस्टल, मरीजों के छूटे पसीने
AJ डेस्क: कोयलांचल धनबाद में दबंगई और वर्चस्व को लेकर हथियारों की नुमाइश और उसका इस्तेमाल करने की घटना कोई नई बात नहीं है लेकिन यदि कोई अस्पताल में जाकर इलाज के लिए हथियार लहराने लगे तो। जी हां, ऐसा हुआ है और ऐसा झारखण्ड के धनबाद में ही मुमकिन है। मामला धनबाद के बाघमारा स्थित कतरास का है।


शनिवार को कतरास स्थित संजीवनी क्लीनिक मरीजों और उनके परिजनों से खचाखच भरी हुई थी। सभी लोग अपने-अपने दर्द का मरहम करवाने में व्यस्त थे। तभी एक लड़के की एंट्री अस्पताल परिसर में होती है। युवक अस्पताल कर्मचारियों को मरीजों को ढोने वाले स्ट्रेचर लेकर बाहर चलने को कहता है। कर्मचारी युवक के साथ स्ट्रेचर लेकर बाहर आते है। इसके बाद युवक स्ट्रेचर को एम्बुलेंस में लादकर उसके घर चलने को कहता है। युवक कर्मचारी को कहता है कि ‘उसके पिता काफी बीमार है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करना है। इसलिए तुमलोग एम्बुलेंस के साथ मेरे घर चलो।’ लेकिन उस वक्त अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने की वजह से कर्मचारी उसके साथ उसके घर चलने से मना कर देते है। फिर-

युवक आग बबूला हो उठता है। वह हंगामा मचाने लगता है। अभी अस्पताल के कर्मचारी उसे कुछ समझाने का प्रयास कर ही रहे होते है कि युवक अपने कमर में खोस कर रखे रिवाल्वर को निकाल हवा में लहराने लगता है। युवक के हाथों में रिवाल्वर देख अस्पताल के कर्मचारी हक्के-बक्के रह जाते है। इसके बाद युवक रिवाल्वर को लहराता हुआ अस्पताल परिसर में दाखिल होता है। जिससे अस्पताल में मौजूद तमाम मरीज और उनके परिजन भयभीत हो जाते है। काफी समय तक युवक द्वारा यह हंगामा जारी रहता है। इसके बाद पुलिस के आने पर युवक वहाँ से फरार हो जाता है।


जानकारी के अनुसार युवक की पहचान संजय राम के रूप में की गई है। जो पास का ही रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं युवक की सारी करतूत अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस उस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक को तलाशने में जुटी है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
