छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला हेडमास्टर उसकी माँ के हाथों पीटा गया (घटना की वीडियो देखें)
AJ डेस्क: आज एक महिला एक सरकारी स्कूल पहुंची और हंगामा करने लगी। लोग जबतक मामले को समझ पाते तब तक महिला ने स्कूल के प्रधानध्यापक को चप्पलों और झापड़ो से पीटना शुरू कर दिया। काफी बवाल के बाद जब लोगों को महिला के गुस्से का कारण पता चला तो सभी के होश उड़ गए। महिला ने बताया कि यह हेडमास्टर उनकी बेटी जो यहाँ की छात्रा है उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था। मामला बिहार के रोहतास जिला का है।


इस वीडियो में आप साफ़-साफ़ देख सकते है महिला आरोपी शिक्षक पर आरोप लगा उसकी पीटाई कर रही है। वहीं आरोपी शिक्षक अपना बचाव करते हुए लोगों के भीड़ के बीच अपनी सफाई भी दे रहा है। यह पूरी वारदात स्कूल परिसर में ही अंजाम दिया गया। आप यहाँ स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को भी कक्षा के बाहर इस नाजरे को देखते हुए देख पा रहे होंगे।
देखें वीडियो-
जानकारी के अनुसार काराकाट थाना इलाके के मुंजी पंचायत के डिहरी कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरा प्रसाद अपनी ही स्कूल की कक्षा आठ की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया करते थे। छात्रा ने जब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजन आग बबूला हो उठे और छात्रा की माँ बाकी परिजनों के साथ आज स्कूल पहुंची और उस आरोपी प्रधानचार्य की सरेआम भरदम पीटाई कर दी। छात्रा की माँ ने इस मामले की शिकायत थाने में भी किया है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…




Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
