अपनी सुरक्षा खुद करें- CM रघुवर के ससुराल को चोरों ने नहीं बख्शा, आभूषण उड़ाया
AJ डेस्क: अगर आप झारखण्ड में रहते है तो जरा चोरों से सावधान ही रहें। क्योंकि ये चोर कभी भी आपके घर में रखे सामानों पर अपना हाथ साफ कर सकते है और ये डरते तो किसी के बाप से भी नहीं है। जब ये सूबे के मुखिया यानि मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के ससुराल, जी हां, आपने सही पढ़ा सीएम के ससुराल तक को अपना निशाना बना सकते है तो भला इन चोरों के बुलंद हौसले के आगे हमारी और आपकी क्या औकात।


दरअसल आज तड़के करीब 3 बजे झारखण्ड की आर्थिक राजधानी जमशेदपुर के सोनारी स्थित बुधराम मोहल्ला में सूबे के सीएम रघुवर दास के ससुराल पर निडर चोरों ने धावा बोला। ये चोर घर में पीछे का दिवार फांद कर घुसे और घर का अलमीरा तोड़ उसमे रखे एक सोना का हार, मांगटीका, चार जोड़ी छोटी-बड़ी पायल, पाँव की बिछिया सहित करीब एक लाख रूपये के आभूषण और सामान ले उड़े। चोर उसी रास्ते भागे जिस रास्ते से वो घर में घुसे थे। घटना के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास के साले साहब दीपक साहू की शिकायत पर सोनारी थाना में मामला दर्ज किया गया।


पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो पुलिस खोजी कुत्तों के साथ मौके पर पहुंची। बड़े ही बारिकी से चोरों का सुराग पता लगाने का प्रयास किया लेकिन शातिर चोरों का कोई भी शुराग फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगी। यहाँ हम बता दें कि सीएम साहब के तीन साले है। जिनमें से एक तरुण साहू इंजीनियर है जो अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रहते है। उनका कभी कभार जमशेदपुर आना-जाना होता है। वहीं सोनारी थाना क्षेत्र के बुधराम मोहल्ला जहां चोरों ने अपना हुनर दिखा पुरे सूबे को चौंका दिया उस घर में दीपक साहू रहते है। जबकि तीसरे साले साहब सोनारी में ही एक अन्य मकान में अपने परिवार के साथ रहा करते है।


हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…


Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
