फाइनेंस कम्पनियों के लिए आतंक बन चुका वांटेड अपराधी दानिश पकड़ा गया

AJ डेस्क: मो. अख्तर उर्फ दानिश उर्फ समीर, यह वो नाम है जो पिछले 20 वर्षों से फाइनेंस कंपनियों के लिए आतंक बना हुआ था। यह पिछले 20 वर्षों में न सिर्फ जेल जाने का हैट्रिक लगा चुका है बल्कि 10 आपराधिक मामलों में वांटेड भी था। पुलिस अब तक इसके खिलाफ कांडों का सिल्वर जुबली (25) भी मना चुकी है। लेकिन आज यह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। इसके गिरफ़्तारी के साथ ही इसका वो नेटवर्क भी पुलिस के शिकंजे कस चुका है जिसका यी लीडर था। पुलिस टीम को इसके पास से जो सामान मिले है उसकी फेरिस्त भी अच्छी खासी लम्बी है।

 

 

 

एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, 15 जिन्दा गोली, 77 मोबाइल फोन, 12 टैब, 1 स्वाइप मशीन, 3 फिंगर स्कैनर, 1 कैलकुलेटर, 1 घड़ी, 1 होम थियेटर और 2 बाइक। इतने सामन पुलिस ने छापेमारी के दौरान माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह मोहल्ला स्थित डुमरो में नईम अंसारी के किराए के मकान से बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस ने इसके खिलाफ जरीडीह थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

 

 

 

बोकारो एसपी पी मुरुगन ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, ‘ गिरफ्तार आरोपी मो. अख्तर, उर्फ दानिश उर्फ शमीर मूल रूप से बिकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह का रहने वाला है। यह मुख्य रूप से फाइनेंस कंपनियों के कलेक्शन एजेंटों को लूटने का काम किया करता है। इसके लिए बजापते इसने एक गिरोह बना रखा है। यह गिरोह झारखण्ड के अलग-अलग जिलों जिसमें बोकारो, धनबाद, गीरिडीह, रांची, रामगढ़ और हजारीबाग शामिल है वहाँ के फाइनेंस कंपनियों का लिस्ट बनाकर ये उसके लिए रुपयों का कलेक्शन करने वाले एजेंटों की रेकी करते थे। इसके बाद मौका देख कर ये किसी सुनसान जगह पर हथियार के दम पर उन एजेंटों को लूट लिया करते थे।’

 

 

 

बोकारो पुलिस के रिकार्ड में दर्ज इसके गुनाहों के फ़ेरिस्त पर यदि हम नजर दौड़ाए तो पता चलता है कि दानिश वर्ष 1999 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। साल 2008 से 2015 के बीच दानिश 3 बार जेल की हवा भी खा चुका है।

 

 

हाल के दिनों में इनके कारनामो की लिस्ट-

मो. अख्तर उर्फ दानिश उर्फ समीर और उसके गिरोह में द्वारा अभी हाल के दिनों में अंजाम दी गई वारदातों की अगर हम बात करें, जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह मोड़ पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 42 हजार रुपये की लूट। बेरमो थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी मंदिर के पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 90 हजार की लूट। गोमिया थाना के गंझूडीह से फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 01 लाख रूपये की लूट। पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली से फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 1लाख 50 हजार रूपये की लूट। धनबाद जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित गोमो टांड से 1 लाख 22 हजार रूपये की लूट। रांची के सिकीदरी थाना क्षेत्र से गेतुलसूद डैम के पास से फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 30 हजार की लूट। ओरमांझी थाना क्षेत्र के पांचा के पास बंधन बैंक के कर्मचारी से लगभग 52 हजार रूपये की लूट। गिरिडीह जिला के बगोदर से बंधन बैंक के ही कर्मचारी से 45 हजार रूपये। इसके अलावा ये गिरोह अक्सर राज्य के अलग अलग शहरों में लूट, छिनतई और डकैती जैसे अपराधो को अंजाम देता रहा है।

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »